सीतामढ़ी के चटगौरा गाँव में 11 साल की मासूम जोहरा रुकैया की हत्या और उसके साथ हुई बर्बरता ने हर इंसान का दिल झकझोर दिया है। सत्यम कुमार, रणवीर कुमार, अजीत कुमार, हर्षवर्धन कुमार, और रवि कुमार जैसे हैवानों ने एक बच्ची की जिंदगी छीन ली। यह सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं है , सीता माता की धरती पर बेटियों के साथ ऐसा अत्याचार बर्दाश्त नहीं! हमें मिलकर इन दरिंदों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। जोहरा को इंसाफ मिले, आरोपी को फांसी दी जाए , यही हमारी माँग है। चुप रहना अब अपराध है। उठो, बोलो, इंसाफ माँगो! #StopRape #JusticeForZohra